STORYMIRROR

sargam Bhatt

Action Inspirational Thriller

4  

sargam Bhatt

Action Inspirational Thriller

भारत के वीर जवान

भारत के वीर जवान

1 min
435

डटे हुए हैं जो सरहद पर वह देश के वीर जवान है,

उनसे ही इस देश की आन, बान, शान और सम्मान है।


शहीद होकर भी दिलों में जिंदा रहते हैं देश के वीर वो लाल हैं,

धन्य है वो मां और पत्नी जिनके पति और लाल कर रहे सरहद पर कमाल हैं।


धन्य है वह वीर जवान जो देश के काम आते हैं,

शहीद होकर भी सबकी जुबां पर उनके नाम आते हैं।


मौत के साए में भी निडर होकर रहना इनकी आदत है,

जितना देशभक्ति का जज्बा है उतना ही खून में ताकत है।


परिवार से दूर होकर यह सरहद पर बेखौफ डटे रहते हैं,

तभी तो हम सभी यहां चैन की नींद सोते और बेखौफ घूमते हैं।


जाने कितने त्यौहार ये अकेले ही मनाते हैं,

हम सब की रक्षा में शहीद ये हो जाते हैं।


आओ हम सब वीर जवानों का करते खूब सम्मान हैं,

धन्य हैं वो देशवासी जो भारत मां का नौजवान हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action