STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Abstract

4  

Gurudeen Verma

Abstract

आप तो आप है

आप तो आप है

1 min
1.1K


आप तो आप है लेकिन, आप हम हो नहीं सकते।

आप की तरहां मशहूर , हम यहाँ हो नहीं सकते।।

आप तो आप है----------------------------------।।


आप की तरहां यहाँ, और क्या जानेंगे एक दिल को।

आपकी तरहां दिलदार , कभी हम हो नहीं सकते।।

आप तो आप है------------------------------------।।


महकने लगता है चमन, आपको देखकर आते।

ऐसी रौनक चेहरों पर, यहाँ हम कर नहीं सकते।।

आप तो आप है--------------------------------।।


आपकी करते हैं पूजा , दीवाने मानकर मूरत।

इतनी मोहब्बत लोगों से, कभी हम कर नहीं सकते।।

आप तो आप है------------------------------------।।


जिंदा हो जाते हैं मुर्दे , आवाज वो आपकी सुनकर।

ख्वाब जीने का औरों को , ऐसे हम दे नहीं सकते।।

आप तो आप है ------------------------------------।।


हमको भी हो गई मोहब्बत, आपके इस शहर से।

हमें यकीन है कि आप, यह शहर छोड़ नहीं सकते।।

आप तो आप है ----------------------------------।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract