STORYMIRROR

Himanshu Prajapati

Abstract

4  

Himanshu Prajapati

Abstract

मैं और मैं

मैं और मैं

1 min
306

जगहें सकरी होती देखीं, 

मैं खुद के साथ ही बैठ गया,

यहां ज़िंदा लोगों की कदर नहीं,

मैं कफ़न ओढ़ कर लेट गया।


निरर्थक सी वजहों पे,

यह लड़ने को तैयार हुआ,

दूजे तनिक में काट ने दौड़ें,

 खुद का ही मैं यार हुआ।


दिखावे करके न जाने, 

ना खुद की पीढ़ी में युक्त हुआ,

ना साज श्रृंगार सलीका जाने,

ना इज्जतदारों में बैठ सका।


सुना है प्रेम अंत में विरह दिए है,

खुद ही विरह जगा बैठा,

आधुनिक प्रेम बेढंग सा लागे,

तभी खुदको माशूक बना बैठा।


सभी किसी के दास हैं अब,

और न मैं किसी का दास हुआ,

मुझसे दूर यह बैठ गए,

मैं खुद के साथ ही बैठ गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract