STORYMIRROR

kajal ni kalame

Tragedy

4  

kajal ni kalame

Tragedy

बेरोजगारी

बेरोजगारी

1 min
245

रोजगारी भी अब लगती रोज गाली है,

दिमाग मैं घूमती जैसे कोई कव्वाली है।


जब सब पूछते मिली कही नौकरी,

कसम से लगता है की दुनिया में सिर्फ हम ही खाली है।


कभी जाते जब इंटरव्यू में फिर पता चलता,

यह हर कोई मेरी ही तरह मलाली है।


 इतनी मेहनत से हासिल की डिग्रियां फर्जी लगती है,

जब इंटरव्यूअर कहेता आपका अनुभव तो बिलकुल खाली है।


शर्ते होती इनकी जैसे पत्थर की लकीर हो,

और सैलरी इतनी जैसे हम फेमिलियर नही फकीर हो।


मिलती कहा किसी को यह मनचाही मनचली,

मिली उसी को मान लिया क्योंकि सब की जेब यह खाली है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy