STORYMIRROR

Devendraa Kumar mishra

Tragedy

4  

Devendraa Kumar mishra

Tragedy

कातिल

कातिल

1 min
293

धर्म की बात आते ही तुम कातिल 

क्यों बन जाते हो 

अच्छा है कि हम अधर्म की बात करें 

क्योंकि धर्म में तो छुपी होती है करुणा, दया, प्रेम, भाईचारा, अहिंसा 

और तुम बिल्कुल विपरीत हो जाते हो 

तो तुमसे सत्य, सदाचार पर कैसे बातें करें 

ये तो धर्म की बातें हैं 

और तुम्हारा धर्म 

क्या है तुम्हारा धर्म............ 

कहीं अधर्म को धर्म तो नहीं मान बैठे तुम 

यदि नहीं तो फिर इतने आक्रमक, हिंसक क्यों 

हो जाते हो. 

क्यों सुनने, सहने की क्षमता खो बैठते हो 

और केवल बकबक करते हुए उसे जायज 

भी ठहराते हो. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy