प्यार
प्यार
जब दो एक हो जाते है
तब प्यार शिखर पर होता है
जब दो अर्द्धनारीश्वर हो जाते हैं
तब प्यार सफ़ल हो जाते हैं
जीवन तो सभी जीते है
प्यार भी सभी करते हैं कोई
शादी के पहले कोई शादी के बाद
किन्तु जो बिना बंधन के बंध जाते हैं
वे नदी से सागर हो जाते हैं
और फिर वे, वो नहीं रह जाते
जो थे वो पहले
अब वो खुदा के दुलारे हो जाते हैं
प्यार मीरा ने किया, राधा ने किया
प्यार वही पूर्ण जब आप अल्प नहीं
पूर्ण विराम हो जाते हैं।

