STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Drama Romance Inspirational

3  

Bhawna Kukreti Pandey

Drama Romance Inspirational

फरिश्ता मेरा

फरिश्ता मेरा

1 min
285

माना उसने

मुझे पूरा आज़ाद

रखा है हर सिम्त

की उड़ान को लेकिन

वही सजाए भी रखता है

मेरी राह घरौंदे में

लौटने की।


उसे पता है

मेरा मन छू कर

किसी आसमाँ का कोना

टटोलेगा वकार अपना

और लौटेगा उसी के

महफ़ूज अंक में।


वह समझता है

हर तरह की भीड़ में मेरे

अटपटे बेलौस अंदाज़ को

मेरे खुद से इखलास को

जो झलकना ही है

मेरे होने को।


वो खामोशी से

मुझे देखता तो है दर्द से जूझते

जज्ब करते तल्ख अहसास,

फिर बिना अहसान जताए

पोंछता है मेरे जमे अश्क़

अपनी खास मुस्कराहट

सिर्फ मुझे देते हुए।


वह यकीनन

फरिश्ता ही है मेरा,

इस अजीबोग़रीब दुनिया में

जहां गलतियां बिखरी पड़ी है

लेकिन वो मुझे

इंसान मानता हुआ

माफ करता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama