STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract Inspirational

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract Inspirational

रिक्त होना

रिक्त होना

1 min
413

सही है

समय समय पर

हृदय का रिक्त होना

बहुत जरूरी है

मगर मुझे लगता है

जरूरी तो है 

मगर पूरी तरह से

रिक्त होने में 

वह बात नहीं रहेगी

जो एक थरथरी/गुदगुदी/सिहरन 

के रहने पर

महसूस होती है।

जब भी जहन 

सोचता है वो सब 

जो बीते लम्हों में कभी 

कहीं कुछ घटा /महसूस किया 

कहता है दिल को कि 

उन्हीं सब बातों की 

कहीं कोई एक खलिश,

एक मिठास

और कुछ एक याद

जरूर रह जानी चाहिए

फिर से 

भरे जाने से पहले। 


अहसास रहे

की ये भी हुआ था 

खट्टा-तीता, मीठा सा

और ये भी कि

ये फिर हो सकता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract