लिहाज
लिहाज
1 min
404
अक्सर
कुछ बातो ने
मेरी रातो से नींद छीनी तो
बताया इंसाफ कुदरत से हो तो
रातो को भी कोई
शिकवा नही होता है।
बहुत बार
खामोश लम्हों ने
सिखाया भी कि
किसी खास का कम बोलना
लफ्जों की तंगी नही,
अपना न समझना
होना होता है।
खूबसूरत यादों
की टीस ने जताया कि
उनका होकर
भी न महसूस होना
अहसासों का बेजान होते
जाना होता है।
यूं लिखते हुए
कलम का बार बार
एक नाम पर रूक जाना
कुछ छिपाना नहीं
किसी बदरंग रिश्ते का
लिहाज रखना
होता है।
