मुझे तुम छोड़ देना मैं तुम्हें
मुझे तुम छोड़ देना मैं तुम्हें
मुझे तुम छोड़ देना मैं तुम्हें आजाद कर दूंगा
खुशी के वास्ते तेरा जहान आबाद कर दूंगा
कोई दुश्मन अगर है तो मुझे तुम भी बता देना
सुकून देकर तेरे दुश्मन को मैं बर्बाद कर दूंगा
अगर सच बोलना चाहो तो लब आजाद हैं तेरे
अगर झूठ बोलोगे तो दिल नाशाद कर लूंगा
तेरा मंज़िल नज़र में है तो कदमों को नहीं रोको
सफर मे तुम निकल जाओ मै तेरा साथ दे दूंगा
मगर किस बात से डरती हो मेरी जान तो बोलो
तुम्हारे प्यार में हमदम मैं रस्मों को बदल दूंगा
तेरी ख्वाहिश जमाने से अलग हो तो बता देना
सितारा तोड़ लाऊंगा तेरे आँचल में भर दूंगा
तुझे गर खौफ तूफानों से लगता है बता देना
मैं उनके सामने हर हौसला अपना भी कर दूंगा।।