STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract

4  

Sudhir Srivastava

Abstract

सहयोग सद्भाव से तलाक

सहयोग सद्भाव से तलाक

2 mins
293

चलो मान लिया कि 

आप बड़े संवेदनशील हैं

भोले भाले मिलनसार है

सबसे सहयोग का विचार रखते हैं।

आपकी देखा देखी

मुझे भी ये बीमारी लग गई,

सुख चैन मेरा छीन ले गई।

जाने कैसे आप झेल लेते हैं

ईर्ष्या, द्वेष तो सह कर भी

प्रसन्नचित्त रहते हैं,

गालियाँ खाकर भी धूल की तरह

छोड़कर आगे ही बढ़ रहे हैं,

आपके पीछे पीछे हम भी चल रहे हैं।

मगर अब पानी सिर से ऊपर

रोज रोज बह रहा है,

सहयोग, सद्भावना की 

मेरी अपनी ही आदत से

मेरा जीवन दुष्कर हो रहा है।

अपना सब कुछ बिखर रहा है

मगर लोगों का नाक भौं सिकुड़ रहा है,

जैसे मैं उनका नौकर हो गया हूँ

सहयोग, सद्भाव बस करना

जैसे मेरे पास काम रह गया है।

लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं

थोड़ी सी सफलता से बड़ा फूल रहे हैं,

धरा पर सबसे बुद्धिमान बन रहे हैं,

हमीं ने सिखाया पढ़ाया

आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया

आज हमें की आँखें दिखा रहे हैं।

अब ये सब मुझसे सहन नहीं होता

कोई आगे बढ़े या चूल्हे भाड़ में जाये 

मेरी अपनी बला से।

अब से आज से मैं सन्यास ले रहा हूँ

सहयोग, सद्भाव से तलाक ले रहा हूँ

स्वार्थी दुनिया को पैगाम दे रहा हूँ।

सिर्फ अपने हित के लिए अब 

मैं सारे काम करूँगा,

जिसे भी अपना कहता रहा

जो कभी अपने थे ही नहीं

न रिश्ता, न संबंध रहा कभी।

मेरे प्यारे कथित शुभचिंतकों!

अब खुद की राह सँवारो तुम सब

क्योंकि अब मैं अपनी राह जा रहा हूँ,

अपना अंकुश भी साथ ले जा रहा हूँ

तुम सबको आजाद कर रहा हूँ।

तुम आगे बढ़ोगे या नहीं

बढ़ भी पाओगे या नहीं

बढ़ना चाहोगे भी या नहीं

ईमानदारी और समयबद्ध प्रयास

करोगे भी या नहीं,

खुद को गुमराह होने से

बचा पाओगे या नहीं,

अपनी ऐसी सोच ही नहीं

चिंता को भी विराम दे रहा हूँ,

आप सबको सहयोग करने की 

सौगंध से आज से मुक्त हो रहा हूँ,

सहयोग, सद्भाव को आज

पूर्ण कैद में डाल स्वतंत्र हो रहा हूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract