STORYMIRROR

Dinesh paliwal

Drama Action

4  

Dinesh paliwal

Drama Action

फाइव जी

फाइव जी

1 min
399

दादाजी ने पूछा 5 G लॉन्च हो रहा है,

इसमें और क्या क्या आयेगा,

रामायण तो हम 4G में भी देख लेते हैं,

इसमें क्या रावण घर में ही उतर आएगा,

बेटा सुना है latency,

अब बिल्कुल खत्म हो जायेगी,


तो क्या अब तेरी दादी,

सीधे कान में गीत गायेगी,

और सुना है कि गाड़ियां भी,

driverless हो जायेंगी,

फिर तेरे मुए बाप की,

कौन सी skill तेरी माँ के काम आयेंगी,

और तो और हरेक को,

खुद का signal आयेगा,

ये परिवार पहले ही बँटा है,

अब और ज्यादा बँट जायेगा। 

सब मशीन automatic हो जायेंगी,


Movies मिनटों में download हो जायेंगी,

अब डॉक्टर का इलाज remotely होगा,

इंसान गुलाम मशीनों का totally होगा।।

हमने अपने अभिवादन से जी हटा के,

टेक्नोलॉजी में जो अब G लगाया है,

सच कहूं तो हर बार रिश्तों से gee हटा हैं,

जब जब टेलीकॉम में एक नया G आया है।


2G आया तो आमने सामने की बात बंद थी,

3G में चैटिंग थी तो मुलाकात मंद थी,

4G का आना OTT को भा गया था,

हर बेरोजगार का हाथ बस,

mobile पकड़ने का काम पा गया था।


जो यंत्र हमारी सुविधा को था,

सब बच्चे से बूढे उस के गुलाम हैं,

पूरी एक generation हुई,

मोबाइल की next generation के नाम है।

बेटा मुझ को तो बस इतना समझ में आता है,

हर बार नया G इस इंसान को,

मशीन का और गुलाम बनाता है,

मशीन का और गुलाम बनाता है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama