STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Drama Romance

3  

Kanchan Prabha

Drama Romance

पाश धड़कनों का

पाश धड़कनों का

1 min
256

यह पाश धड़कनों का

अब टूटे नहीं

यह मौसम मुहब्बतों का

हमसे रुठे नहीं

जिन्दगी तो दिया है आपने

दे कर जिन्दगी लेकिन उलझा दिया है

यह कारवां जिन्दगी का

कहीं छूटे नहीं

यह पाश धड़कनों का

अब टूटे नहीं


लिख लिख कर हथेली पर नाम आपका

उसमें ढूंढते रहे तस्वीर आपकी

यह ख्वाब हसरतों का

कभी मिटे नहीं

यह पाश धड़कनों का

अब टूटे नहीं

हर कदम इस कदर आपका प्यार

मिलता रहे मुझे और मिलता रहे बस

कि यह लम्हा फुरसतों का

कभी सिमटे नहीं

यह पाश धड़कनों का

अब टूटे नहीं 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama