STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Abstract Drama

3  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Abstract Drama

ग़जलों का साज

ग़जलों का साज

1 min
367

तहजीब में हूँ ग़जलों का साज बन 

वगरना दो दो हाथ जीस्त से करना चाहूं 


ये रहमों का असर है मुझपे या मैं ऐसा हूँ 

बड़े दिन हो गए तोहमतें सुने अब खंजर उठाना चाहूं

 

एक शख्स बड़ा हसीन दिख रहा तस्वीरों में 

आज तस्वीरों को ही मिटाना चाहूं


कितना खूबसूरत है गुज़रे कल का हुजूम साहिब

तमाम यादें इत्मीनान से आज जलाना चाहूं


ये दोर_ए_इश्क है या बस जिस्म_ए_प्यास

बेशक खामोश मगर बिन खैर ख़्वाह के रहना चाहूं


बस इतनी ही तीरगी है राहों में कामिल

आसमां को दिखाने अब अपनी रात करना चाहूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract