STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Action

4  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Action

आसान रखता हूँ

आसान रखता हूँ

1 min
394

हसरतें ना आसमान की ना ख़्वाबों में ऊँचा मकान रखता हूँ

नज़रे बस रहती जमीं पे मेरी मैं किरदार ज़रा आसान रखता हूँ


मजहब छोड़ तुम भी करने लगोगे इश्क हर चेहरे से मुझे पढ़

मैं जाति धर्म से ऊपर उठ हमेशा खुद में इक इंसान रखता हूँ 


तुम्हें लगता तुम कहते क़ाफ़िर मुझे तो मान लूँगा फिर कभी

म'गर मैं मंगलवार , शिवरात्रि औ दिल से रमज़ान रखता हूँ


हाँ बेशक गुज़रे कल से मिले ज़ख्म दर्द अश्क जमा करता यार

पर मैं हर वक़्त इन लबों पे बस मुस्कुराहट की दुकान रखता हूँ 


दिखने में पता नहीं किस क़दीम जमाने का शख्स हूँ मैं दोस्तों

लेकिन सोच को मैं हमेशा वक़्त के हिसाब से जवान रखता हूँ 


जितने आए दिल लगाने मुझसे उसने तोड़ा ही मुझे हर वक़्त

मसलन अब सबसे दूर रख क़ल्ब को बहुत सुनसान रखता हूँ 


जो भी है पास मेरे अपने उन्हें दिल से चाहता मैं हमेशा 

इक यही है जिनपे दर्द में भी हँसते हुए हक से गुमान रखता हूँ 


उस इक जां को खबर ही नहीं कितना मुहब्बत है उससे कामिल

वो इकलौती बहन है मेरी जिसके मुस्कुराने पे सारा जहान रखता हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama