हो गए
हो गए
बच्चे का नाम सोच कर हम अब तीन हो गए
उसको जो मेसेज भेजा वो सब सीन हो गए
मोबाइल के दौर की आशिक़ी भी हसीन है
डीपी लगाई वो तो ख्वाब सारे रंगीन हो गए
अब तो सुबह को लानत भी नहीं भेजता मैं
यार इस कदर उसके निगाहों में लीन हो गए
दोस्त यार करते है शिकायत शराब न पीने का
कैसे कहे उन्हें उसके इश्क में खुद कोकीन हो गए
मुझको जहां तक पता था इश्क में लोग नदान होते
मगर यार कामिल हम तो इश्क में और ज़हीन हो गए।