STORYMIRROR

karan ahirwar

Abstract Drama Tragedy

4  

karan ahirwar

Abstract Drama Tragedy

पहचान

पहचान

1 min
190

पहचान कौन है पहचान

तेरा साया तेरा टुकड़ा तुझसे पूछे

कौन है पहचान


पहचान बनाने में अरसा लगता

एक एक दिन गिन गिन कर चुनता

आज खोई वो पहचान है मैंने

तुम पूछते हो कैसा लगता


पहले हर वक्त लोग थे मेरे

अब साये भी दूर है मेरे

पहले हर काम में वाह वाही थी

आज खुशी में भी दोष है मेरे


पहले खुश रहता था बिना किसी परवाह के

आज हँसी में भी खोट है मेरे

पहले अंजान भी हाल पूछा करते

आज मुझे अपने भी कोसते मेरे


ये सब हुआ नहीं एक रात में

ये सब हुआ नहीं एक बात से

धीरे धीरे चढ़े जहर सुना था मैंने

मैं बिखर गया एक ही शह मात में

ये खेल शतरंज का चला लंबा

एक दिन में नहीं, हुआ ऐसा चार साल में

हर साल एक सीढ़ी चढ़ा उतरने को

पूरा चढ़ने पर पता चला, उतर गया अपने आप से।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract