STORYMIRROR

karan ahirwar

Drama Romance Others

3  

karan ahirwar

Drama Romance Others

नया बचपन

नया बचपन

1 min
187

धूल पड़ी एक तस्वीर मिली आज

हमसफर का साया था उसमें

फिर वो साथ के दिन याद आ गए

फिर वही कंधों पर तुम्हारा सर महसूस हुआ

तुम तो चले गए लेकिन आज भी पूरा हूँ

ना मैं अधूरा और ना ही मेरा इश्क

कल ही तो हम दोनों अपनी बत्तीसी को 

बदलकर जवान होने की बात कर रहे थे

और आज तुम ही बदल गए

फिर भी मेरे बालो को सहलाते हो तुम

बच्चों के आस पास होने पर खांसने का बहाना करके

मेरे पास आने को बहाने करते हो

आज भी हरकतों में हया नहीं तुम्हारे

आज भी बातों में वही बचपना 

छूटते नहीं छूटते ।।

#SMBoss


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama