नींद
नींद
नींद कैसे आती है
क्या आँखे बंद कर लेने से नींद आ जाती है
क्या बिस्तर पर लेट जाने से नींद आ जाती है
नींद कैसे आती है
नींद की कितनी अहमियत होती है
कि रात भी चैन से सोती है
कितना अन्याय है ये देखो
सूरज के घाम को झेले ये दिन
और रात आराम से सोती है
हर टेंशन का दरकिनार है नींद
हर समस्या का समाधान है नींद
नींद है तो जीवन सुखी माना जाता
हर थकन का आराम है नींद
कितना बेसहारा कितना अकेला दिन
हर सुबह से शाम तक का सफर ये दिन
रात से मुहब्बत कर बैठा शायद ये दिन
तभी रात के आराम से नया हो जाता ये दिन
