अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
अहसासों में
जीना
अच्छा
लगता है
अहसासों में
मर जाना
अच्छा
लगता है
मीठे-मीठे
सपनों में
सोते हीं
रहना
अच्छा
लगता है
कल्पनाओं के
उड़ान
के लिए
पंख
फड़फड़ाना
अच्छा
लगता है
यूं ही
उनके यादों
में जीना
अच्छा
लगता है
अनमने
ढंग से
मंजिल
पाने
के खातिर
अनंत
रास्तों पर
चलना
अच्छा
लगता है
नशा
बना लें
परोपकार का
इसी नशे में
जीना
अच्छा
लगता है।