कोरोना त्यौहार
कोरोना त्यौहार
आए हो मेरे देश में तुम तो त्यौहार बन के,
आए हो मेरे देश में तुम तो त्यौहार बन के,
हर साल आते हो तुम रूप बदल बदल के,
आए हो मेरे देश में तुम तो त्यौहार बन के।।
ये छोटा सा वायरस जिसका नाम है करोना,
है बड़ा खतरनाक इसको नजरंदाज तुम करो ना,
साफ-सफाई, आपस में दूरी, मुंह पे मास्क रखो,
जाएगा जल्दी ही बेशक...इससे तुम डरो ना...
परेशान हो गए हम तो मास्क पहन पहन के,
हर साल आते हो तुम रूप बदल बदल के,
आए हो मेरे देश में तुम तो त्यौहार बन के।
गाना- आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के
फिल्म- राजा हिन्दुस्तानी
