STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

3  

ritesh deo

Abstract

आत्मा का कनेक्शन

आत्मा का कनेक्शन

1 min
126


आत्मा का कनेक्शन एक ऐसा बंधन है जो अनंत काल से बना हुआ है

यह एक ऐसी भावना है जो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती

यह एक ऐसा अनुभव है जो एक बार महसूस किया जाए तो जीवन बदल जाता है

आत्मा का कनेक्शन दो आत्माओं का मिलन है जो एक-दूसरे को पूरी तरह से समझते हैं

यह एक ऐसी दोस्ती है जो कभी खत्म नहीं होती यह एक ऐसा प्यार है जो कभी नहीं बदलता

आत्मा का कनेक्शन एक उपहार है जो भगवान से मिलता है

यह एक ऐसा आशीर्वाद है जिसे पाना हर किसी के भाग्य में नहीं होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract