Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न

Abstract

4  

गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न

Abstract

ग़ज़ल...19

ग़ज़ल...19

1 min
508



ख़ुदा दर्द की अब दुहाई न दे,

किसी की बुराई दिखाई न दे।


हया शर्म ‌सब भूलते हैं यहॉं,

मुझे प्यार में बेहयाई न दे।


सभी रो रहे हैं दिले बेखबर,

दिलों में दिलों की ही खाई न दे।


सरेआम जो लोग नीलाम हों,

उन्हें सोच में दिलरुबाई न दे ।


घमंडी सभी हो गए हैं सुनो,

मुझे आज कोई सफाई न दे ।


वतन में वतन से लड़े जो कभी,

कि ऐसे हमें बन्धु भाई न दे ।


वतन ही मिरा प्यार है यार है,

मिरे देश में जग हंसाई न दे ।


कि आतंक दहशत सभी दूर कर,

वतन काटते यूं कसाई न दे।


कि वीरान 'गुलशन' दुआ मॉंगता,

किसी को वतन से ज़ुदाई न दे ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract