STORYMIRROR

KHUSHNUMA BI

Abstract Inspirational

4  

KHUSHNUMA BI

Abstract Inspirational

दीपक

दीपक

1 min
261

हर उजाले का आशय सत्य है

सत्य उजाले में चमकता है


हर मुश्किल से टकराता है

उजाला हर दीवार चीर जाता है


हर अन्याय को दिखलाता है

हर पत्थर से टकराता है


उम्र हमेशा काम पता है

लौट कर फिर जल्द आता है


उम्मीद की किरण चमकता है

हर आंधी से यह दीपक टकराता है


इसका कोई मोल नहीं

जो ले ले प्रण शत्रु का कोई अस्तित्व नहीं


खुशहाली को यह दमकता है

हर चेहरे का नकाब दिखता है


खुद अंधेरे में रह जाता है

जग को रोशन कर जाता है


कोई दीवार इसको ना रोक सके

इसकी चाला पर कोई वश नहीं


इसकी चमक से शत्रु भी डर जाता है

महान इससे रोशन हो जाता जग में


आसमान भी लहराता है

जब उजाला उजाले से टकराता है


काला पानी बह जाता है

 सत्य दीपक बनकर रह जाता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract