अतः पीड़ा
अतः पीड़ा
मैंने आंसू से कहा आने का नहीं
आंसू ने कहा बुलाने का नहीं
मैंने दिल से कहा धड़कने को नहीं
दिल ने कहा तड़पना को नहीं
मैंने हंसी से कहा छलकने को नहीं
हंसी ने कहा मचलने को नहीं
मैंने पलकों से कहा झपकने को नहीं
पलकों ने कहा पलटने को नहीं
दिल यही कहता रहा रुसवाई करने को नहीं
