शिक्षा
शिक्षा
जो ज्ञान के साथ-साथ
सँवारती है जिंदगी
अथक परिश्रम से,
अभ्यास से
प्रयास से
मस्तिष्क को माँजते हुए
लक्ष्य का साधते हुए
पथ पर अडिग हो,
बाधाओं से लड़ते हुए
निरंतर चलते हुए
पहुँच जाते हैं
सफलता के शिखर पर
जहाँ पहुँचकर.....
मिट जाती है
डगर की सारी थकान
साथ ही प्राप्त होता है
एक सुखद अनुभव, एक नई पहचान
और....
वहीं हमारी मेहनत हो जाती है
सार्थक......।
