STORYMIRROR

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Others

4  

अंजनी कुमार शर्मा 'अंकित'

Others

सबको नया नया साल मुबारक

सबको नया नया साल मुबारक

1 min
368

सबको नया साल मुबारक!

जीवन सुख से मुकुलित हो

रंचमात्र भी नहीं व्यथित हो

नववर्ष में नयी चेतना, नयी सोच,

नया हाल मुबारक,

सबको नया साल मुबारक!


विगत वर्ष जैसा भी रहा हो,

जिसने भी कुछ दर्द सहा हो,

उनके लिए इस नव वर्ष का

सुख से पूरित काल मुबारक,

सबको नया साल मुबारक!


दो वक्त की रोटी को जूझते,

जीवन की पहेली को बूझते,

काट रहे फुटपाथी जीवन जो

उनको रोटी, दाल, मुबारक!

सबको नया साल मुबारक!


राजनीति में छा जाने को

सत्ता का सुख पाने को

चलते हैं जो कुत्सित चालें

उनको उनकी चाल मुबारक,

सबको नया साल मुबारक!


दूसरों को गिराने को

राह में बाधा बन जाने को

बुनते हैं जो दिनभर जाले

उनको उनका जाल मुबारक,

सबको नया साल मुबारक!


धरती का सीना चीरकर

स्वेद कणों से सींच सींचकर

पहुँचाते जो भोजन उनको

हल, खुरपी, कुदाल मुबारक,

सबको नया साल मुबारक!


देश के वीर जवानों को

भारत माँ की संतानों को

शत्रु काँपते जिनके चलने से

उनको कदमताल मुबारक,

सबको नया साल मुबारक।


रातों को जाग-जागकर

किताबों में झाँक झाँककर

ढूढ़ रहे जो अपनी मंजिल

उनको शुभ परिणाम मुबारक,

सबको नया साल मुबारक!


Rate this content
Log in