STORYMIRROR

Swati Grover

Abstract Inspirational

3  

Swati Grover

Abstract Inspirational

परिवर्तन

परिवर्तन

1 min
266


आसमां से धुएँ का धुंध हट गया

हीर को चाँद में रांझा दिख गया

चिड़ियाँ चहचहाने लगी है

गंगा खुश है कि बहन यमुना

विमल हो मुस्कुराने लगी है

छतों से पहाड़ दिख रहे हैं

उल्लू, नीलगाय, मोर, हिरन

स्वच्छंद हो विचरण कर रहे हैं

पतझड़ में भी बसंत है

जीव-जंतु अब अरिहंत है

प्रकृति ने सूखे पत्तों से श्रृंगार कर लिया

मानव ने पिंजरे के पक्षी का दर्द समझ लिया

यह कैसा परिवर्तन है

यही समझा रही है

हमने जो इस सृष्टि को दिया है

कुदरत वहीं लौटा रही है।।।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract