STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Abstract Inspirational

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Abstract Inspirational

27. शिक्षिका बनना चाहती हूँ मै

27. शिक्षिका बनना चाहती हूँ मै

1 min
246



हर जन्म शिक्षिका बनना चाहती हूँ

शिक्षक दिवस पर मैं यहाँ

एक बात कहना चाहती हूँ

जब भी धरा पर जन्म लूँ मैं

शिक्षिका बनना चाहती हूँ

वर्तमान की गलियों से

भविष्य के ख्वाब सजाती हूँ

कोरे कागजों पर लिख उद्गार

उन्हें सुंदर पुस्तक बनाती हूँ

'अ' अनार से शुरू कर

'ज्ञ' ज्ञानी तक पहुँचाती हूँ

शिक्षिका बनकर यहाँ

ज्ञान का पाठ पढ़ाती हूँ

चंद्रमा तक जाने की

सीढ़ी तैयार करवाती हैं

सपना देखने से लेकर

पूरा होने तक मार्ग दिखाती हूँ

शिक्षा देने से पहले मैं उन्हें

अपने ऊपर आजमाती हूँ

इच्छाएँ त्याग कर अपनी

कभी नहीं जतलाती हूँ

सुंदर-सुर सजाने को

कभी तो साज बनाती हैं

नौसिखिए परिंदे को यहाँ

मैं बाज बनाती हूँ

चुपचाप सुनती हूँ 

शिकायतें सबकी देखो

दुनिया बदलने को यहाँ

अरमान सजाती हूँ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract