STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

4  

ritesh deo

Abstract

बुलंदिया

बुलंदिया

1 min
236

हमने खुद को ज़िंदा जलते देखा है

रोशन दिन आँखों में ढलते देखा है 


सांस-सांस पीर कसमसाती रहती 

मुर्दा सपने पांवपांव चलते देखा है 


उगते सूरज के जलवे देखे हर दिन

उदास शाम को भी उतरते देखा है 


ख्वाहिशें, सारे ही रंग उतार देती है

उम्रदराज को भी, मचलते देखा है 


दरवाजे पर नहीं कोई दस्तक हुई

हर सुब्ह उन्हें वैसे गुजरते देखा है 


दिन बुरे हों,ये दरिया भी सूख जाए

उन बुलंदियों को फिसलते देखा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract