STORYMIRROR

Mitali Mishra

Drama Others

3  

Mitali Mishra

Drama Others

दर्द

दर्द

1 min
413

जिंदगी के कुछ जख्म दिखाई नहीं देते परंतु

दर्द देते है,

ये कहना की वक्त हर जख्म का मरहम है

बेशक दिल को बहलाने के लिए अच्छा है

परंतु कुछ दर्द वक्त के साथ हमेशा के लिए हो जाते है 

और कुछ दर्द वक्त के साथ बढ़ते ही रहते है।

 

दर्द के भी प्रकार है

जिस दर्द को हम बता दें ,

वो दर्द वक्त के साथ कम हो जाती है।

पर जिस दर्द को सीने में दफन कर लें,

वो दर्द वक्त के साथ और दर्द देती है।


दर्द वो है जो, अकेले जीना सिखा दे

दर्द वो है जो, मुसीबतों से लड़ना सिखा दें

दर्द को बस एक बार हमदर्द बना लें

तो शायद जिन्दगी भी आसान हो जाए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama