हार जीत
हार जीत


हार और जीत जिंदगी के दो पहलु है,
इनके बिना जिंदगी का वजूद नहीं,
जिंदगी की तरंग और उमंग,
हार और जीत में ही तो है।
हार जाना कमजोर की पहचान नहीं,
बल्कि सफलता कि सीढ़ी है,
जीतना आपका गुरुर नहीं
बल्कि आपके मेहनत का फल है।
हार जीत हर वक्त साथ ही रहता है
बस साथ-साथ चलता नहीं,
ठीक वैसे जैसे कि जीवन और किस्मत
साथ तो रहते पर कभी साथ नहीं चलते।