STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

3  

सोनी गुप्ता

Inspirational

लो हो गई पूरी इच्छा

लो हो गई पूरी इच्छा

1 min
254

मेरी डायरी

आज एक विचार हो आया

सोचा क्यों कोरोना है आया

माना, है भयंकर महामारी

जिससे डरती दुनिया सारी I


ईश्वर ने किया सबकी

इच्छाओं को पूर्ण

हमने ही तो इसे बुलाया है

आज कोरोना ने हम सभी को

यह अहसास दिलाया है I


ईश्वर से सदा मांगा हमने

माँ की इच्छा रही हमेशा

बच्चे रहे आँखों के सामने

लो हो गई पूरी इच्छा I


बच्चों ने चाहा मात-पिता रहे

नज़रों के आगे सदा प्यार

मिले उनका

लो हो गई इच्छा पूरी

इस दौड़ भाग वाली जिंदगी

से थोड़ा आराम चाहा हमने

लो हो गई इच्छा पूरी I


बच्चों को घर का खाना न भाता

हमने सोचा बच्चे खाए घर का खाना

लो हो गई इच्छा पूरी I

काम का बोझ हो जाए कम

ऑफ़िस के काम से मांगा था आराम

लो हो गई इच्छा पूरी I



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational