STORYMIRROR

अनजान रसिक

Inspirational

4  

अनजान रसिक

Inspirational

मैं भी एक योद्धा हूँ

मैं भी एक योद्धा हूँ

2 mins
352

दिल जिसका हो सच्चा, ईमान और इरादा पक्का और सीमा पर तैनात ना होते हुए भी रगों में जिसकी देशप्रेम प्रति-पल हिलोरें लेता है,


जिसकी हर धड़कन,हर सांस में हो देश के लिए कुछ भी कर गुज़र जाने का जज़्बा ,वही वास्तव में एक योद्धा है।


हर सुबह उठ कर अपने परिवार का लालन-पोषण करती ,स्वस्थ व सशक्त भारत की नींव रखती ,


हर गृहिणी जो कर्तव्यपरायणता की अद्वितीय मिसाल छोड़ती है , वास्तव में एक योद्धा है। 


मात्र सरहद पर बन्दूक चलाने वाला ही नहीं ,


देशवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए दिन-रात एक करने वाला चिकित्सक भी एक योद्धा है। 


अनेकता में एकता के रिश्ते बनाये जो, उसने भी तो कुछ योगदान इस देश की अखंडता के वास्ते दिया है ,


हर जख्म सीने पे ले शहीद हुआ जो अगर वो योद्धा था तो जो जख्म झेल के भी प्रतिपल संघर्ष कर रहा है वह भी एक सच्चा योद्धा है। 


जो अपनी सुबह की नींद त्याग कर देश को सजग करने समाचार पत्र बांटने निकल गया ,वो भी एक योद्धा है


भारत को नयी दिशा दिखाते ,उसके उज्जव्वल भविष्य की नींव रखते ,हर विद्यार्थी भी एक सच्चा योद्धा है। 


स्वतंत्र भारत का सपना साकार किया जिन्होंने , मात्र वही सच्चे देशवासी नहीं ,


हर वो भारतीय जो इस स्वतन्त्रता की रक्षा हेतु मर मिटने का जज़्बा रखता है , एक कर्मनिष्ठ योद्धा है। 


हर वो अध्यापक जो शिक्षित व सजग भारत की ओर अपना योगदान करता है , एक योद्धा है ,


राष्ट्र के नव निर्माण की नींव रखता , विकास के ओर कदम रखता हर भारतवासी एक सच्चा योद्धा है।


मैं भी एक योद्धा हूँ, तुम भी एक योद्धा हो और हर भारतवासी एक योद्धा है,


अपने प्रत्येक कर्तव्य को पूरी लग्न के साथ संपन्न करने वाला हर हिंदवासी एक महान योद्धा है. 

जय हिन्द!! जय भारत!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational