जल
जल


जल बिन जीवन सुना सुना
जल है जीवन का आधार ,
जल बिन प्यास बुझे हैं नहीं
जल बिन होता हाहाकार ।
जल बिन नदियां सुखी सुखी
तड़प रहे सब पशु पक्षी है,
जल बिन मीन हुई निष्प्राण
जल बिन सूखा सूखा संसार।
जल पे निर्भर मनुज का जीवन
जल बिन खाना जल बिन पीना
जल बिन कुछ भी संभव ही ना
जल बिन संभव नहीं उद्धार ।
जल का संचय जल संरक्षण
मिलकरके हम सब ले यह प्रण
हमें सबको यह समझाना है
जल का एक एक बूंद बचाना है।।