कोरोना की हार
कोरोना की हार


आज मेरे मन में बेचैनी
जैसे कोई उलझन हो ,
चिंता थी निज देश की
मन गहन सा चिंतन हो ।
क्या होगा कोरोना का
कैसे ये देश में हारेगा ,
ना जाने ऐसे ही कब तक
जन मानस को मरेगा।
हम सबको भी कोरोना से
मिल करके लड़ना होगा,
सरकार के दिशा निर्देशों का
पालन सबको करना होगा।
मुंह में मास्क हाथ को धोना
सामाजिक दूरी अपनाएंगे,
निश्चय ही हम सब जीतेंगे
और कोरोना को भगायेंगे।।