STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Inspirational

3  

SNEHA NALAWADE

Inspirational

हमारी दुनिया....

हमारी दुनिया....

1 min
226

जिंदगी के इस सफर में बहुत से लोग आकर चले जाते हैं

पर अगर जिस पर हम प्यार करते हैं

वही हमें धोखा दे जाते हैं

कही ना कही हम ही किसी गलतफहमी में जीते हैं

जो हम प्यार नहीं करते उनसे दिल लगाते हैं

और जो हमे प्यार करते हैं उन्हीं को जाने अनजाने में दुखाते हैं।

इस प्यार भरी दुनिया को क्यू ना खुलकर जिया जाए क्यू ना वो सारी चिजे करे जो हम करना चाहते हैं

भगवान ने बनाए गए हुए इस संसार को जिया जाए ताकी हम और करीब से जिंदगी का मजा ले सके।

जल जिसके बिना हम रह नहीं सकते

खाना जो कम से कम एक वक्त का तो होना ही चाहिए

घर जो हमारा खुद का हो

भजन कीर्तन जो वक्त के साथ दिलचस्प होने लगता है

तो क्यों न इस दुनिया को खुलकर जिया जाए

आनंद लेकर अपने लोगो के साथ जिंदगी भर रहिए

ताकि रिश्ते और गहरे और मजबूत हों और हमेशा साथ रहें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational