STORYMIRROR

Dev Faizabadi

Inspirational

3  

Dev Faizabadi

Inspirational

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
211

सच्चे भारतीयता का फर्ज़ निभाना है।

हिन्दुस्तान से कोरोना को हराना है।।


हाथ धुले सैनिटाइजर से,

मुख पर रखना मास्क।

हारेगा ये तभी कोरोना,

पूरा करोगे जब ये टास्क।

हाथ जोड़कर करे नमस्ते

हाथों को नहीं मिलाना है।

कोरोना को हराना है।


भीड़ भाड़ से दूर ही रहना,

रखना इसका पूरा ध्यान।

बेमतलब बाहर ना निकले,

इसका भी तुम रखना ध्यान।

सोशल डिस्टेंसिंग के नाते

एक मीटर की दूरी बनाना है।

कोरोना को हराना है ।


सतर्कता तो बहुत जरूरी,

अफवाहों का चल रहा है दौर।

सरकारी एडवाइजरी को देखो,

उसी को समझो उसी पे गौर।

लाॅकडाउन का पालन करके

दुश्मन के छक्के छुड़ाना है।

कोरोना को हराना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational