STORYMIRROR

Dev Faizabadi

Abstract

4  

Dev Faizabadi

Abstract

जिस घर का फौजी हो गया शहीद

जिस घर का फौजी हो गया शहीद

1 min
559

जिस घर का फौजी हो गया शहीद उस घर कैसी होली होगी।

माँ पापा कब आयेगे जब बिटियांँ मम्मी से ये बोली होगी।


मम्मी बिटियांँ को आखिर झूठी बातें बता रही है।

छुट्टी नहीं मिली पापा को कहकर मुँह छिपा रही है।

चारो तरफ रंगो का आलम पर सूनी उसकी झोली होगी।

जिस घर का।


पहले होली पर मम्मी तू खूब गुझिया, पूड़ी बना रही थी।

हमको और पापा को हँसकर हाथो से अपने खिला रही थी।

सीने से लगा लिया बिटियांँ को बोली तू कितनी भोली होगी।

जिस घर का फौजी।


बिल्कुल बाप पे गयी हो बेटी तुम उनके रूप का मुखडा हो।

नाम करोगी इक दिन पापा का तुम उनके जिगर का टुकड़ा हो।

पत्थर सीने पे रख करके ओ राज़ नही खोली होगी।

जिस घर का फौजी ।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract