STORYMIRROR

Mitali Mishra

Tragedy Fantasy

4  

Mitali Mishra

Tragedy Fantasy

जिंदगी

जिंदगी

1 min
376

उम्मीद और नाउम्मीद के दामन से 

बंधी ये जिंदगी

गमों और खुशियों की चादर 

ओढ़ी ये जिंदगी

उलझनों और मुश्किलों से 

बनी ये जिंदगी

ख्वाबों और ख्वाहिशों से 

दबी ये जिंदगी

कुछ दर्द और कुछ खुशियों से

सजी ये जिंदगी

थोड़ी वफा और थोड़ी बेवफा

सी ये जिंदगी

अरमानों और चाहतों से

लिपटी ये जिंदगी

प्रेम और नफरत की जंग

को लड़ती ये जिंदगी

संघर्ष और मेहनत से

सींची हुई ये जिंदगी

अपनों और परायों से

घिरी हुई ये जिंदगी

उम्मीद और हौसलों से

बुलंद ये जिंदगी

हमारी और आपकी 

मोहब्ब्त वाली जिंदगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy