जिंदगी
जिंदगी

1 min

381
उम्मीद और नाउम्मीद के दामन से
बंधी ये जिंदगी
गमों और खुशियों की चादर
ओढ़ी ये जिंदगी
उलझनों और मुश्किलों से
बनी ये जिंदगी
ख्वाबों और ख्वाहिशों से
दबी ये जिंदगी
कुछ दर्द और कुछ खुशियों से
सजी ये जिंदगी
थोड़ी वफा और थोड़ी बेवफा
सी ये जिंदगी
अरमानों और चाहतों से
लिपटी ये जिंदगी
प्रेम और नफरत की जंग
को लड़ती ये जिंदगी
संघर्ष और मेहनत से
सींची हुई ये जिंदगी
अपनों और परायों से
घिरी हुई ये जिंदगी
उम्मीद और हौसलों से
बुलंद ये जिंदगी
हमारी और आपकी
मोहब्ब्त वाली जिंदगी।