STORYMIRROR

Mitali Mishra

Drama Inspirational Children

4  

Mitali Mishra

Drama Inspirational Children

घर

घर

1 min
269


जिंदगी संवरती है मोहब्बत से

मोहब्बत से संवरता है ये घर

जिस घर में बरसता हो मोहब्बत

वो घर सच में है जन्नत।


आज धनवान वो नहीं जो दौलत से डूबे है

आज धनवान वो है जो रिश्तों से घिरे है

जिस घर में मोहलत मिल जाती हो मुस्कुराने की

उस घर से खुशकिस्मत कोई घर नहीं।


जहां रिश्तों में मर्यादा हो

जहां अपनों का अपनापन हो

जहां आपके बड़ों का साथ हो

वही तो घर कहलाता है

वरना ऊंची इमारत तो बहुत खड़ी है

बस उस इमारत में मोहब्बत की कमी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama