STORYMIRROR

anju Singh

Fantasy

4  

anju Singh

Fantasy

नशा मुक्त देश

नशा मुक्त देश

1 min
361

आओ हम सब मिल कर एक कदम उठाये

एक नया अभियान चलाये

भारत को नशा मुक्त बनाये।

आज के दौर मे ये हद से ज्यादा फैल गया है


जिससे भारत के लोग नशे मे अपनो को ही कष्ट दे रहे है

यहाँ तक की बच्चा बच्चा भी इसका शिकार हो गया है।

यदि ऐसा ही चलता रहा 

तो वो दिन दूर नही 

जब भारत फिर से गरीब और अपनी आजादी खो देगा।


नशा करने से है बहुत है नुकसान 

नशा करने वाले का स्वास्थ्य तो होता है खराब

साथ ही परिवार भी बिखर जाता है।


अपने से बडो को नशा करते देख

बच्चे भी शौक -शौक मे पिने लगे है 

जिनका भविष्य अधिकार की और बढता जा रहा है।


आओ हम सब मिल के भारत को नशा मुक्त बनाने

बुढे,बच्चे और जवान को इस के हानि होने वाले कारण बताऐ

माना कि नयी पिढी़ है।


परन्तु नयी पीढी़ को उजागर करे

जिस से जन -जन हो नशा मुक्त

और अपने भारत को गुलाम होने से एक बार फिर बचाये।


आज नही उठाया ये कदम 

तो कही देर ना हो जाये

आओ अपने घर और अपने देश को बर्बाद होने से बचाये

भारत को नशा मुक्त देश बनाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy