आ गई हूं बनारस जाना, बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओग?
आ गई हूं बनारस जाना, बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओग?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
सुबह पक्के महाल की मलाईयों और
शाम में चौक पर चाय पिलाओगे?
दिन में घाट किनारे सुबह ए बनारस
और शाम में गंगा आरती दिखाओगे?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
महामना की बगिया में लगाया हुआ
हमारे इश्क़ का वो पेड़ दिखाओगे?
बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा
का दर्शन कराने ले जाओगे?
और उसके बाद महात्मा बुद्ध की
उपदेश स्थली सारनाथ भी घुमाओगे?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
दशाश्वमेध के बाज़ार से मुझको
झुमके और पायल दिलवाओगे?
फिर दालमंडी में मेरे कलाइयों में
रंग बिरंगी चूड़ियां पहनाओगे?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
मां दुर्गा के नवरात्रे में मुझे तुम
हथुआ मार्केट का दुर्गा पूजा पंडाल,
जगतगंज की लाइटिंग और नई सड़क
पर लगने वाला बाज़ार भी घुमाओगे?
रामनगर की रामलीला, नाटी इमली
का भरत मिलाप, चेतगंज की नक्कटैया
दिखाने लेकर जाओगे?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
देवनाथपुरा की काली पूजा
और तुलसी घाट की नाग्नथैया
भी दिखाने ले जाओगे?
सुना है कि कार्तिक पूर्णिमा पर
यहां देवता दीपावली मनाने आते है,
और घाटों पर जलते हुए दिए
आसमान के तारों जैसे नज़र आते है,
क्या तुम मुझे वो अद्भुत नज़ारा
देव दीपावली दिखाने ले जाओगे?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
मकर संक्रांति में गंगा उस पार से
मेरे साथ में पतंग का पेंच लड़ाओगे?
महाशिवरात्रि को बाबा भोलेनाथ की शादी
रंग भरी एकादशी में मां पार्वती का गौना
और उसके बाद मसान में होने वाली
वो चिता भस्म होली भी खेलवाओगे?
आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे?
शायद ज्यादा वक्त नहीं बचा
है अब मेरे पास जाना माफ़ करना
मैं तुमको फिर से अकेला कर जाऊंगी,
तुम्हारे बुलाने पर मैं खुद को रोक नहीं सकी
मगर उम्र भर तुम्हारा साथ भी ना निभाऊंगी,
लो आ गई मैं बनारस जाना
बताओ इश्क़ का कौन सा रंग दिखलाओगे?
इतना साथ देने के बाद मुझसे
एक वादा और करोगे जाना,
कि मेरे मरने के बाद तुम ही
इसी मणिकर्णिका पर मुझे जलाओगे,
और अपने "आओ कभी बनारस तुम
तुमको इश्क़ हम सिखलाएंगे" के साथ
मेरा ये "आ गई हूं बनारस जाना,
बताओ इश्क़ कैसे सिखलाओगे" भी गाओगे,

