STORYMIRROR

Ultimate Loser

Tragedy Fantasy

3.2  

Ultimate Loser

Tragedy Fantasy

मेरी कहानी के किरदार

मेरी कहानी के किरदार

1 min
294


अपनी कहानी के हर किरदार को मैं

उस कहानी के अंत में मार देता हूं;


अच्छी खासी खुशनुमा कहानी में मैं

मौत का दर्दनाक मंजर डाल देता हूं;


ना जाने क्यों करता हूं मैं ऐसा कि में

जीत से ज्यादा तवज्जो हार को देता हूं;


खुद के किरदार से करता हूं नफ़रत मैं

बेइंतेहा मगर खुद को नहीं मार सकता हूं;


अपने अंदर के तूफान को शांत करने को मैं

अपनी कहानी के किरदारों को मार देता हूं;


ना जाने किस बात की कमी है जो मैं

मोहब्बत से ज्यादा नफ़रत को प्यार देता हूं;


अपनी कहानी के हर किरदार को मैं

उस कहानी के अंत में मार देता हूं;


अच्छी खासी खुशनुमा कहानी में मैं

मौत का दर्दनाक मंजर डाल देता हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy