STORYMIRROR

Ultimate Loser

Abstract Fantasy

4  

Ultimate Loser

Abstract Fantasy

ट्रेन का जनरल डिब्बा

ट्रेन का जनरल डिब्बा

1 min
530

लाखों कहानियों को अपने अंदर

समेटे हुए चलता हूं

हाँ, मैं तुम्हारे सफ़र का हमसफ़र

ट्रेन का जनरल डिब्बा हूं


आम नज़रों से देखोगे अगर तुम मुझको

तो मैं ट्रेन का महज़ एक हिस्सा हूं

कहानियों के शौकीन हो अगर तुम

तो तुम्हारे लिए कहानियां का किस्सा हूं


मैं हर रोज अपने साथ लाखों कहानियां

लेकर सफ़र पर निकलता हूं

मेरे किरदार तो अपनी मंज़िल पर पहुंच जाते है

मगर मैं सिर्फ सफ़र में ही रहता हूं


लाखों कहानियों को अपने अंदर

समेटे हुए चलता हूं

हाँ, मैं तुम्हारे सफ़र का हमसफ़र

ट्रेन का जनरल डिब्बा हूं


हमारे देश के निम्न आय वर्ग वालों

के सफ़र का सबसे भरोसेमंद साथी हूं

बिना टिकट सफ़र करने वालों को चुपचाप

उनकी मंज़िल तक पहुंचाने वाला हमसफ़र भी हूं


हर वक्त खुश रहने वालों के लिए

खुशियों का दरिया हूं

तो जिंदगी की जंग हार चुके लोगों के लिए

जिंदगी ख़त्म करने ज़रिया हूं


लाखों कहानियों को अपने अंदर

समेटे हुए चलता हूं

हाँ, मैं तुम्हारे सफ़र का हमसफ़र

ट्रेन का जनरल डिब्बा हूं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract