STORYMIRROR

Shivanand Chaubey

Horror

3  

Shivanand Chaubey

Horror

नफरत

नफरत

1 min
341

क्यों यार नफ़रत से दुनिया भरी हुयी हैं

लगते हैं अब तो अपने ये रूह भी पराये

हर शख्स कर रहा हैं यहाँ क़त्ल उल्फतों का

वो भी हुए पराये जो कल ही पास आये

हर दिन यहाँ डरा सा हर रात यहाँ रूठी

इंसान कि गली में अब हैं इमान झूठी

बदनाम कर रहे हैं खुद ही गली को अपने

फिर दोष दे खुदा को तुमने न की वफायें

करते इमाने रौशन इंसानियत के बंदे

वो तो चला रहे हैं नफ़रत भरी हवायें

झूठी बढ़ा रहे हैं अपनी वो शाने महफ़िल

पल पल बदल रहे हैं अपनी यहाँ फिजाएं

अब यार हो गया हैं जिल्लत भरा जमाना

दुश्वारियों में अब तो अपना हैं आना जाना

राहे वफा में किसको माने कि ये हैं अपना

जब सर को काटते हैं अपने ही आजमाए

रिश्त्तो के मायने तो सब खत्म हो गए हैं

बाकी बस इक रिश्ता हैं स्वार्थो का सबसे

देखो बदल गया हैं कैसा अब ये जमाना

ईमान रो रहा हैं सर को यहाँ झुकाए

कोई नही किसी का दौरे जहाँ में उल्फत

वो हमको आजमाए हम उनको आजमाए

रोने को ना मिला था हमको भी कोई कान्धा

हैं बात आज क्या कि काँधे पे हैं उठाये

जो आज रो रहें हैं आँखों में अश्क लेकर

वो भी थे गुजरा करते गलियों में सर झुकाएं 

दीदारें हसरते तो मन में ही रह गयी सब

न वो ही पास आये न हम ही आये !!!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror