नैनों की बात कंचन
नैनों की बात कंचन
नैनों की क्या बात करें
नैना ये क्या कर देते हैं ?
चाहूँ मैं जो बात छुपाना
महफिल में सब ब्यां कर देते हैं।
किसी की खुशियाँ होठों पर ला कर
रौनक तमाम कर देते हैं।
चाहूँ मैं जो बात छुपाना
महफिल में सब ब्यां कर देते हैं।
दबा नहीं पाते दर्द किसी का
आँसू की तरह प्रेमछलका देते हैं।
चाहूँ मैं जो बात छिपाना
महफिल में सब ब्यां कर देते हैं।

