STORYMIRROR

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Comedy

4  

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Comedy

मज़लूम

मज़लूम

1 min
254


मिरा दर्द तूने पढ़ लिया होगा 

जख्म गहरा है ये समझ लिया होगा। 


जुबां से कहने में हिचकिचाहट है 

हाथ का लिखा है पट्टी पर देख लिया होगा। 


मज़लूम हूँ मैं इस मुल्क़ का 

कहे तो पहचान पत्र दिखला दूँ। 


गुजारिश है विनम्रता से भरी 

सोचा लिख के तुमको समझा दूँ। 


वक़्त नाज़ुक है घड़ी मुसीबत की 

क्या पता क्या हो जाये जाने अनजाने में। 


बाद पछताने के किसको क्या मिलेगा 

मुझे जो लग गया डंडा तो तशरीफ़ छिलेगा। 


कसम है तुमको सविधान की, पुलिस वालो 

एक डंडा भी न मारना किसी अनजान को। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy