STORYMIRROR

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Fantasy Thriller

4  

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Fantasy Thriller

मूलांक

मूलांक

1 min
239


बरसती बारिश रात की

लरजती छाती हर बात पर

सहमा - सहमा सा मौसम

अनदेखी अनकही मुलाकात थी

वो घबराई सी सिमटी थी

मैं चंचल मस्त भंवर जैसा शरारती

फिर ऊपर से कड़कना बिजली का

जैसे टूटा कहीं पहाड़ सा


न वो बोली न मैं बोला

बेहद चुप्पी थी सालती

फिर आई मुसीबत सामने

जल का स्तर था लगा बढ़ने

चहुं और विकट अंधियारा था

हाथ को हाथ भी अनजाना था

वो अबला नारी वक्त से हारी

मजबूरी में आकर पास मेरे यूं बोली

कुछ कीजिए ऐसे तो हम डूब जाएंगे

नाहक अपनी जान गवायेंगे

यक दम मेरा पुरुषत्व जगा

मैं बोला मत घबराएँ आप

मदद मिलेगी हमको

थोड़ा सा धैर्य कीजिए आप

मोबाइल निकाला तब मैंने

लेकिन वो भी गीला था

फिर हिम्मत करके मैंने उसको

पास के पेड़ पर चढ़ा दिया

साथ साथ खुद को भी

पास की डाल पर बैठा दिया


फिर सुबह कटी जैसे तैसे

मदद मिली हम अपने अपने घर पहुंचे

ये वाकया मेरे जीवन में सच – सच गुजरा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy