एशियन ओपनबिल बगुला
एशियन ओपनबिल बगुला
चित्र में खोल सहित घोंघे को पकड़े हुए
एशियन ओपनबिल सफ़ेद रंग का बगुला है,
बगुले की पूँछ और पंख काले व चमकदार हैं
पतले लम्बे हल्के गुलाबी रंग के पैर व पंजे हैं।
इसकी मज़बूत लम्बी तीखी चोंच भी काली है,
चोंच में यह खोल सहित घोंघा पकड़े हुए है,
अपनी तीखी नुकीली चोंच से खोल को हटाकर
अपने प्रिय भोजन घोघे को निकालने में व्यस्त है।
बगुले की दोनों चोंच के बीच में थोड़ा छेद रहता है
इससे इसे घोंघे को पकड़ने में आसानी रहती है,
छोटे बगुले की चोंच में यह दरार नहीं रहती पर
उसके वयस्क होने पर यह दरार स्वतः बन जाती है।
इस चित्र के चित्रकार पटना के शेख़ जैनुद्दीन
पक्षियों के चित्र के चतुर वैज्ञानिक चितेरे हैं,
कलकत्ते में ईस्ट इंडिया कम्पनी के कलाकार बने
चूहों, तोतों, सारस आदि के चित्रों से प्रसिद्ध हुए।
ये पटना कलम और कम्पनी शैली के चित्रकार हैं
जलरंगों से व्हाइट्स मैन पेपर पर इन्होंने चित्र बनाये ,
1777 से1782 में अधिकतर पक्षियों के चित्र बनाये
इम्पे अल्बम में इनके चिड़ियों के चित्र सुरक्षित हैं।
